Pages

Search This Blog

Monday, April 6, 2020

विशेषज्ञ बोले- सबसे पहले ई-कॉमर्स, उद्योग शुरू हों, बाजार कम समय के लिए खुलें

(मुकेश कौशिक)21 दिन के लॉकडाउन को लागू करना जितना कठिन था, उतना ही इसे खोलना भी है। 73 साल में पहली बार देशी-विदेशी उड़ानें, ट्रेन-बस सेवाएं बंद हुई हैं। 130 करोड़ आबादी को कोरोना संक्रमण से बचाने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार का कहना है कि लॉकडाउन खत्म हाेने के एक दिन पहले स्थिति की समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि जनजीवन कैसे पटरी पर लाया जाए। चुनौती यह भी है कि लोगों को किस तरह बाहर लाया जाए कि संक्रमण भी न फैले और अर्थव्यवस्था का पहिया भी घूमने लगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य सरकारें नए मॉडल पेश कर सकती हैं। जैसे पंजाब ने उद्योगों को सैनिटाइज करने की मिसाल पेश की है। पंजाब ने लॉकडाउन के चलते श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए उद्योग खोलने की अनुमति दे दी थी। शर्त यह थी कि वे श्रमिकों को रहना, खाना, इलाज फ्री देंेगे। दूसरे राज्य इसे लागू कर सकते हैं। 12 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के नए केस नहीं आ रहे हैं।

उड़ानें धीरे-धीरे बहाल होंगी

लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद विमानाें का संचालन एकदम बहाल नहीं हाेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार उड़ानाें का संचालन चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे शुरू करने की इजाजत दे सकती है। एयरलाइंस काे 14 अप्रैल के बाद बुकिंग करने की छूट है। हालांकि, लाॅकडाउन 14 के बाद भी जारी रहा ताे टिकट कैंसिल करने पड़ेंगे।

ये पहले बहाल हाें

  • डेयरी, दुग्ध उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग शुरू हो सकती है।
  • बड़े उद्योगों को मजदूरों की संख्या नियमित कर खोला जाए।
  • ई-कॉमर्स को पूरी छूट मिले ताकि ऑनलाइन बाजार बहाल हो।

ट्रेनें, घरेलू उड़ानें
ट्रेन, घरेलू उड़ानों को बंदिशाें के साथ खाेला जा सकता है। इन्हें आधी क्षमता के साथ चलाया जाए। मसलन, रेल के कोच में 60 की जगह 30 ही यात्री बैठें। घरेलू उड़ानों में बुकिंग सीमित हो।

थाेक-खुदरा बाजार: नियंत्रण के साथ अनुमति दें

  • उन बाजारों को नियंत्रित ढंग से खोला जा सकता है, जहां कोरोना केस सामने नहीं आ रहे हैं।
  • मार्केट 6 से 8 घंटे के लिए खोले जाएं।
  • दुकानदार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाएं।

इन गतिविधियाें पर 100% पाबंदी बनी रहे

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानें: पाबंदी रहे। भारत में आयातित संक्रमण ही अधिक दिखाई दिया है। चीन ने जैसे ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें खोलीं, 1,500 नए मामले सामने आ गए।
  • सिनेमाहाॅल: पूर्ण पाबंदी रहे। {खेल: पूरी तरह बंद रहें।
  • शादी: सामाजिक समाराेह, धार्मिक अनुष्ठान न हों।
  • जलसे-जमावड़े: निजी सम्मेलनों, राजनीतिक जमावड़ाें को अनुमति न दी जाए।
  • शिक्षा संस्थान: स्कूल-काॅलेजाें को दो महीने और बंद रखा जाए।

उड़ानें धीरे-धीरे बहाल होंगी

लाॅकडाउन खत्म हाेने के बाद विमानाें का संचालन एकदम बहाल नहीं हाेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकार उड़ानाें का संचालन चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे शुरू करने की इजाजत दे सकती है। एयरलाइंस काे 14 अप्रैल के बाद बुकिंग करने की छूट है। हालांकि, लाॅकडाउन 14 के बाद भी जारी रहा ताे टिकट कैंसिल करने पड़ेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भारत सरकार के पूर्व गृह सचिव राज भार्गव (बाएं) और एनडीआरएफ के पूर्व डीजी ओपी सिंह।

https://ift.tt/2wXTyUW

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRiBrm
via IFTTT

No comments: