क्या नीम की पत्तियों से कोरोना के संक्रमण रोका जा सकता है, क्या सिगरेट के धुएं से भी वायरस का खतरा है और मलेरिया की सस्ती दवाहाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन कौन कर सकता है... कोरोना से जुड़े ऐसे कई सवालों के जवाब ऑल इंडिया रेडियो ने ट्विटर पर जारी किए हैं। डॉ. एके वार्ष्णेय, आरएमएल हॉस्पिटल, नई दिल्ली से जानिए इन सवालों के जवाब...
#1)क्याहाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेकर वायरस से बचा जा सकताहै ?
वर्तमान में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का प्रयोग कोरोना संक्रमितों के इलाज में किया जा रहा है। सरकार के निर्देश के मुताबिक, ऐसे डॉक्टर जो कोविड-19 का इलाज कर रहे हैं, जरूरत पड़ने पर वही ये दवा दे सकते हैं। बहुत लोगों को लग रहा है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेने पर कोरोनावायरस के संक्रमण से बच जाएंगे। ध्यान रखें ऐसा करने से बुरा असर पड़ सकता है। बिना डॉक्टरी सलाह के इसे न लें।
#2)क्या सिगरेट के धुएं से भी वायरस का खतरा है?
कोरोनावायरस का संक्रमण सिगरेट के धुएं से नहीं फैलता है, लेकिन धुआं फेफड़ों को खराब करता है। अगर कोई ज्यादा सिगरेट पीता है तो उसका फेफड़ा कमजोर होगा और ऐसे लोगों को वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। जो इंसान किसी भी तरह का धूम्रपान करते हैं, उनमे संक्रमण जल्दी फैलने का खतरा है।
#3)अगर कोरोनावायरस की दवा नहीं है तो लोग ठीक कैसे हो रहे हैं?
जीहां, अभी वायरस की कोई दवा नहीं है। फिलहाल अलग-अलग लक्षणों के मुताबिकदवाएं दी जा रही हैं, जैसे बुखार आदि। वायरस से संक्रमित अधिकतर रोगी खुद ही ठीक हो जाते हैं। इसलिए वर्तमान में सिर्फ एक ही दवा है, घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर रखें।
#4)क्या नीम की पत्ती खाने से कोरोनावायरस के संक्रमण से बच सकते हैं?
अलग-अलग रोगों से बचने के लिए आयुर्वेद में कई चीजों को खाने के बारे में कहा जाता रहा है लेकिन कोरोनावायरस से बचने में ये कितना असर डालेंगी शोध के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इसकाकोई प्रमाण नहीं है।
#5)नोट और सिक्के पर वायरस कितने दिन तक वायरस जिंदा रहता है?
कोरोनावायरस 190 देशों में फैल चुका है लेकिन अब तक खाने की चीजों और नोट से इसके फैलने की बात सामने नहीं आई है। एहतियात के तौर पर इससे बचने की सलाह दी जा रही है। ऑनलाइन पेमेंट करना बेहतर विकल्प है। अगर पेमेंट नोट से ही करना है तो इसे सीधे बटुए या पर्स में रखने की जगह अलग पन्नी में रखें। दुकानदार से जब पैसे वापस लें तो उसे भी पन्नी में ही रख लें। घर आने के बाद हाथ जरूर धोएं। संभव हो तो सैनेटाइजर अपने पास रखें। नोट पकड़ने से पहले अपने हाथ में इसे लगा लें।
#6)हाथ पर कितने समय तक एक्टिव रहता है वायरस?
हाथ पर कितने समय तक वायरस जिंदा रहेगा, अब तक ऐसा किसी भी शोध में सामने नहीं आया है। अगर माना जाए, तो यह 4-5 घंटे तक जिंदा रह सकता है। इस दौरान हमारा हाथ मुंह और नाक के पास न जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता।इसलिए, बाहर से आए हैं तो हाथों को साबुन से जरूर धोएं।
#7)क्या घर के अंदर मास्क लगाना जरूरी है?
अगर घर के अंदर हैं और परिवार का कोई सदस्य संक्रमित नहीं है, तो मास्क लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगा लें।
#8)क्या एक दूसरे के मास्क का प्रयोग कर सकते हैं?
नहीं, ऐसा बिल्कुल न करें। एक घर में रहने वाले एक-दूसरे के मास्क का इस्तेमाल न करें। अभी तो संक्रमण फैल रहा है लेकिन आम दिनों में भी एक-दूसरे का तौलिया, बिना धुले कपड़ों का प्रयोग न करें। अगर घर पर पर्याप्त मास्क नहीं हैं, तो रुमाल से नाक और मुंह को कवर करें। ये ध्यान रखना है कि उनकी परतेंमोटी हों।
#9)जो लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं, उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
जो ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, उन्हें भी उतनी सावधानी बरतनी है जितना ध्यान दूसरे लोग रख रहे हैं। अभी लॉकडाउन जारी है, इसका मतलब है बाहर संक्रमण का खतरा है। इसलिए ऐसा मत सोचिए कि आप दवाइयां ले चुके हैं, तोसंक्रमित नहीं होंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
https://ift.tt/34CAs2J
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z0pvwq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment