Pages

Search This Blog

Tuesday, April 14, 2020

क्वारैंटाइन सेंटर को बना दिया पिकनिक स्पॉट; खुले में घूम रहे, साथ बैठकर खा रहे, कुछ तो समझाइश को लगातार अनसुना कर रहे

(गौरव शर्मा) कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। इसके बावजूद यहां ड्यूटी पर तैनात रहे आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। यहां संक्रमण कैसे फैला?यह जानने के लिए भास्कर ने पड़ताल की तो पता चला ज्यादातर क्वारैंटाइन क्षेत्र में लोग आराम से घूम-फिर रहे हैं। कोई रोक-टोक नहीं है।कभी कोई गार्डन में दिखता है तो कभी गेट के आसपास घूमता दिखता है। यहां ड्यूटी पर लगास्टाफ भी संक्रमण के डर से अंदर नहीं जाता। डॉक्टरों का कहना है कि इनके परिसर में घूमने से संक्रमण का खतरा है, क्योंकि क्वारैंटाइन में रहने वाले लोगों में से ही पॉजिटिव केस सामने आए हैं।


प्रशासन ने शहर में फिलहाल 36 जगहों पर 1474 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन करके रखा है। यहां तैनात स्टाफ का कहना है कि कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है कि हमें क्या करना है और इन्हें क्या करना है। शुरुआत में अफसर बोले थे कि इन्हें कमरे में रहना चाहिए। तब से समझाइश दे रहे। वीडियो से बता रहे, पर कुछ लोग समझते हैं, बाकी नहीं सुनते। जिनकी क्वारैंटाइन अवधि पूरी होने को है, उनके साथ ही नए संदिग्धों को रख देते हैं, इससे भी दोबारा संक्रमण की आशंका बनी रहती है।


300 से ज्यादा लोगों का स्टाफ, चाय-नाश्ता, दूध टोस्ट भी दे रहे
आईडीए सीईओ और सेंटर प्रभारी विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों के लिए सुबह चाय-दूध, नाश्ता, दिन-रात के खाने के साथ केक, बिस्किट, टोस्ट जैसी व्यवस्थाएं भी हैं। आईडीए के 300 से ज्यादा अफसर-कर्मचारी इनकी देखरेख कर रहे हैं। हर सेंटर के पर एक-एक फार्मासिस्ट की ड्यूटी है, जो 12 घंटे यहीं रहता है। लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।

1 ताराकुंज : 3 पॉजिटिव, 22 लोग अब भी, इनमें ज्यादातर जमाती, ये नीचे तक आते, गेट पर पहुंच जाते हैं। असम और अन्य जगहों के जमाती भी हैं। ऊपरी मंजिलों के 26 कमरों में इन्हें रखा है, लेकिन खाने-पीने और घूमने के लिए नीचे आवाजाही चलती रहती है। आसपास के रहवासी इस कारण बाहर दूध तक लेने नहीं जा रहे।

2 दस्तूर गार्डन : आवाजाही चलती रहती, इनकी देखरेख में लगा स्टाफ बोला- हम अंदर नहीं जाते- रानीपुरा और आसपास के 24 लोग हैं। 10 कमरे इन लोगों को दिए हैं। गार्डन इंचार्ज ने बताया कि कुछ परिवारों को खाने के पैकेट ज्यादा चाहिए थे, वह भी दिए। खाना लेते वक्त और शाम को ये गार्डन में घूमते हैं। किसी की सुनते ही नहीं हैं।

3 गोकुल गार्डन : साथ बैठकर ही खाना खाते, सब जगह चलती रहती आवाजाही- 10 लोग हैं। खाना भले ही एक व्यक्ति का आए, पर खाने सब साथ बैठ जाते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है। इन्हें टोको तो सुन लेते हैं, पर बाद में फिर साथ बैठना, घूमना शुरू कर देते हैं। यहां शुरुआती दौर में दो लोग पॉजिटिव आए थे।

4 असरावदखुर्द : 58 लोग, संदेही ऊपरी मंजिल पर अलग, लोगों को अपने फ्लोर से नीचे नहीं आने देते हैं। तीनों मंजिलों पर अलग-अलगरखा है। सबसे ऊपर संदेही हैं। डॉ. शादाब खान कहते हैं, यहां जिन्हें क्वारैंटाइन किया था, उनमें से कई पॉजिटिव निकले। किसी को हम कमरे से बाहर नहीं आने देते।

5 सदर बाजार हज हाउस : फार्मासिस्ट कर रहे काउंसलिंग, ताकि रहें सकारात्मक- फार्मासिस्ट दिनेश साहू 12 घंटे इन लोगों के बीच रहते हैं। उनका कहना है कि यहां से कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसलिए अब सबको समझाते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है। कोशिश हैं किसी को नकारात्मक भाव न आए।

6 शुभकारज गार्डन : गार्डन में कोई बाहर आता तो बाकी के लोग कर रहे इनकार- सभी कमरों में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को रखा है। खजराना से आए व्यक्ति ने बताया, हम तो कमरे से बाहर नहीं निकल रहे। खाना लेने भी एक व्यक्ति जाता है। वही बाकी लोगों के पैकेट ले आता है। शाम को गार्डन में कुछ बच्चे और लोग आ जाते हैं।

डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन सभी क्वारैंटाइन सेंटर्स के लिए यह है:

  • क्वारैंटाइन वार्ड में कमरों में ही लोग रहें, ऐसी व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए।
  • परिसर में, मंजिलों पर घूमना-फिरना बंद हो, जिससे यदि किसी की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आती है तो अन्य लोग संक्रमित नहीं हों।
  • संदेही लोगों को अलग मंजिल पर और बाकी लोगों को अलग जगहों पर रखा जाए। सोशल डिस्टेंस हो।
  • दवाई या जरूरत की किसी चीज के लिए ये बाहर न आएं, सामान इन लोगों तक पहुंचाया जाए।
  • कई जगह लोग एक साथ खाना-खाते हैं। वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जाए।
  • इसमें वह लोग होंगे, जो जरूरी नहीं कि बीमार हों, पर उनमें कोई लक्षण दिखते हों या वे किसी बीमार के साथ रहे हों, इन्हें अलग करने का उद्देश्य उनकी निगरानी, उनकी बीमारी का समय रहते नियंत्रण रहेगा। इसे आइसोलेशन से न जोड़ें। आइसोलेशन और क्वारैंटाइन अलग-अलग हैं। यह बीमारों या बीमारों के संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने की प्रक्रिया होगी।
  • सरकार क्वारैंटाइन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश बिलकुल स्पष्ट रूप से हर व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके और माध्यम से पहुंचाएगी, ताकि इसको लेकर किसी केमन में संशय न रहे।
  • अगर किसी को क्वारैंटाइन किया जा रहा है तो कम्युनिटी के साथ अथॉरिटी रचनात्मक रूप से जुड़ेगी और लगातार संपर्क में रहेगी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर इंदौर के फूटी कोठी के पास ताराकुंज गार्डन की, जहां तीन संदिग्ध एक साथ दिख रहे हैं। ये लोग खाने-पीने और घूमने के लिए नीचे तक आ रहे।

https://ift.tt/3a61VLx

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cd3XuI
via IFTTT

No comments: