Pages

Search This Blog

Friday, April 24, 2020

हर तस्वीर की एक कहानी है: लॉकडाउन ने प्रकृति, इंसान और मशीन काे नए मायने दिए हैं

दुनियाभर में कोरोनावायरस ने तबाही मचा रखी है। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख की संख्या को पार कर चुका है जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ डॉक्टर्स और वैज्ञानिक वायरस की दवा बनाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ सरकारें, प्रशासन अपने-अपने स्तर पर इस महामारी को रोकने में जुटा है। लॉकडाउन भी इन्हीं प्रयासों का हिस्सा मात्र है। इस बीच दुनियाभर से कुछ आकर्षक तस्वीरें निकलकर आई हैं। एक बार आप भी देखिए।

जयपुर में फंसे बैतूल के कलाकार विशाल धोटे ने स्कल्पचर के जरिए बताया है कि कैसे लॉकडाउन में इंसान बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है।

यह विदेश नहीं, भारत है। लॉकडाउन से साफ हुई हवा से निखरी कुदरत का यह जादुई नजारा हिमाचल प्रदेश के कल्पा का है।

जोधपुर के एमडीएमएच हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ पहले ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाता है। फिर ‘हम हिंदुस्तानी’ गाने पर डांस कर संक्रमितों की देखभाल की शुरुआत करता है।

लॉकडाउन में दाहोद (गुजरात ) की 41 डिग्री गर्मी में खुले आसमान के नीचे बैठा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है।

फ्लोरिडा के ली मेमोरियल हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए फोर्ट मेयर्स पुलिस डिपार्टमेंट ने कुछ इस तरह शुक्रिया कहा।

पोर्ट केम्बला से विदा लेता क्रूज शिप रूबी प्रिंसेस। इसे ही ऑस्ट्रेलिया मेंकोरोना का सोर्स माना गया था। लंबी जांच के बाद इसे रवानगी की अनुमति मिली।

लॉस एंजिलिस में डॉक्टरों को समर्पित एक वॉल आर्ट। कैलिफोर्निया के ज्यादातर व्यापारिक इलाकों में कोरोना संक्रमण केंद्रित ऐसे आर्ट बनाए गए हैं।

कोलंबिया के मेडेलिन में कोरोना संकट के बीच पार्सल डिलेवरी के लिए रोबोट्स का सहारा लिया जा रहा है। छोटी रोबोट गाड़ियां इन दिनों शहर में देखी जा रही है

इराक में किताबें रात में भी सड़कों पर ही रहती हैं क्योंकि दुकानदारों के मुताबिक, चोरों को पढ़ना नहीं आता। आईएफएस प्रवीण कासवान ने तस्वीर शेयर की है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एक पुरानी कहावत है-जंगल में मोर नाचा, किसने देखा....लेकिन कपूरथला, पंजाब के सींचेवाल इलाके में जब मोर नाचे तो सबने देखा। लॉकडाउन में इंसानी भीड़ कम हो गई है और इन खूबसूरत पक्षियों के लिए ये समय खुलकर सांस लेने का है।

https://ift.tt/3eLM4p0

from Dainik Bhaskar /national/news/every-picture-has-a-story-lockdown-has-given-new-meaning-to-nature-humans-and-machines-127228222.html
via IFTTT

No comments: