Pages

Search This Blog

Friday, April 17, 2020

राजस्थान ने प्रति दस लाख आबादी पर देश में सबसे ज्यादा सैंपल लिए, जहां सिर्फ 4 रोगी वहां भी 900 से अधिक जांचें

कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा सैंपल लेने के मामले में राजस्थान देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। हालांकि, यदि प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से देखें तो राजस्थान सैंपल लेने में देश में पहले स्थान पर है। प्रति दस लाख लोगों पर राजस्थान की सैंपलिंग 360 है, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 10 लाख आबादी पर 290 सैंपल ही लिए गए हैं।

अब तक राजस्थान में कुल 40,778 सैंपल लिए गए। इस सूची में महाराष्ट्र 52 हजार सैंपल्स के साथ पहले पर है। प्रदेश में जहां 2-4 मरीज भी पॉजिटिव आए, वहां भी अच्छी खासी संख्या में सैंपल लिए गए हैं। जैसे- उदयपुर में सिर्फ 4 रोगी मिले, वहां 910 सैंपल लिए जा चुके हैं।

जोधपुर में 116 पाॅजिटिव आए हैं, यहां 3865 लोगों की जांच हो चुकी

दो हाॅटस्पाॅट भीलवाड़ा और जोधपुर कोही देखें तो भीलवाड़ा में अब तक 28 पाॅजिटिव सामने आए हैं और वहां 4809 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। क्योंकि, अगर कम जांचें होतीं तो हालात बिगड़ सकते थे। जोधपुर में भीलवाड़ा से 4 गुना ज्यादा 116 कोरोना पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं। यहां भी अब तक 3865 लोगों की जांच हो चुकी है।

बांसवाड़ा और टोंक में सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है

बांसवाड़ा भी बड़ा कोरोना एपिसेंटर बन चुका है। यहां कुल 59 पाॅजिटिव आए और 731 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि, मरीजों की संख्या के लिहाज से यहां जांचें तेज करने की जरूरत है। क्योंकि, झुंझुंनूं में 35 केस ही आए हैं, लेकिन 3585 सैंपल लिए जा चुके हैं। टोंक में भी 71 मरीज सामने आ चुके हैं और 1683 की सैंपलिंग हो चुकी है।

सबसे ज्यादा सैंपलिंग में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर है : गहलोत

राजस्थान केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से राजस्थान कोरोना की जांच करने के मामले में देश में पहले नंबर पर है। इतनी ज्यादा संख्या में सैंपल कहीं और नहीं लिए गए। कुल सैंपलिंग के मामले में हम देश में दूसरे नंबर पर हैं। हम ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करना चाहते हैं ताकि बीमारी फैल न सके।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रति दस लाख आबादी के लिहाज से राजस्थान कोरोना की जांच करने के मामले में देश में पहले नंबर पर है। इतनी ज्यादा संख्या में सैंपल कहीं और नहीं लिए गए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

https://ift.tt/2Kb1mpd

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3afSM3d
via IFTTT

No comments: