Pages

Search This Blog

Monday, April 13, 2020

अमेरिका में बुजुर्गों की तुलना में 18 से 24 साल के युवाओं को कोरोना की 5 गुना फिक्र, 77% लोग हर 2 घंटे में हाथ धो रहे

कोरोनावायरस से अमेरिका में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा चिंतित हैं। अमेरिकी संस्था वंडरमैन थॉम्पसन डेटा के एक सर्वे में भी इसी बात का खुलासा हुआ है। इस संस्था ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश के युवाओं के बीच मार्च में एक सर्वे कराया था। इसमें युवाओं से कोरोना, इससे बचाव और महामारी खत्म होने के बाद की स्थिति के बारे में सवाल किए गए। सर्वे के आधार पर पता चला कि अमेरिका में बुजुर्गों की तुलना में 18 से 24 साल के युवा कोरोना को लेकर पांच गुना चिंतित हैं। 77% लोग हर दो घंटे में हाथ धो रहे हैं। 52% ने नाइट क्लब और 66% ने बार और रेस्त्रां जाना छोड़ दिया है। 68% ने तो हाथ मिलाना भी बंद कर दिया है। पढ़िए सर्वे की कुछ अहम बातें...

अमेरिकी लोग एक समय में एक ही चीज के बारे में चिंतित होते हैं
सर्वे करने वाली संस्था वंडरमैन थॉम्पसन डेटा के मुख्य रिसर्चर मार्क ट्रस के अनुसार, अमेरिकी आमतौर पर एक समय में केवल एक विषय के बारे में चिंतित होते हैं। लेकिन कोरोनावायरस ने लोगों को तीन-तीन मोर्चे पर परेशान होने को मजबूर कर दिया है। इसमें सेहत, नौकरी और इकोनॉमी शामिल है। यह संस्था इससे पहले 2003 में इराक युद्ध, 2008 की वैश्विक मंदी और 2009 में एच1एन1 महामारी के दौरान सर्वे कर चुकी है। इराक युद्ध के दौरान 37%, वित्तीय संकट के दौरान 27%, एच1एन1 महामारी के दौरान केवल एक प्रतिशत लोगों ने चिंता जताई थी। मार्क कहते हैं, ‘कोराना से जुड़े सर्वे में अभी जो रिस्पॉन्स मिले हैं, उसके हिसाब से चिंता का स्तर 36% ही है। लेकिन इराक युद्ध और कोरोना में फर्क है। अभी संक्रमण और मृत्युदर लगातार बढ़ रही है। युवाओं का चिंतित होना स्वाभाविक है।’

न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन और मिशिगन में लोगों को नौकरी की चिंता
सर्वे के अनुसार न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन और मिशिगन राज्य के लोग ज्यादा चिंतित दिखे। हालात यदि जल्द नहीं सुधरे तो आने वाले हफ्तों और महीनों में चिंता का स्तर और बढ़ेगा। सर्वे में हिस्सा लेने वाले इन राज्यों के लोग खाने की चीजों की उपलब्धता, धीमी इंटरनेट बैंडविड्थ और अशांति जैसे मुद्दे की बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और नौकरी खोने जैसे विषयों पर ज्यादा चिंतित दिखे। एक और बात सामने आई कि पुरानी सोच रखने वालों की तुलना में उदार नजरिया रखने वालों में कोरोना काे लेकर फिक्र ज्यादा है।

कोरोनावायरस पर सर्वे में अमेरिकियों से पूछे गए सवाल और उनके जवाब
क्या आप लगातार हाथ धो रहे हैं?
77% ने स्वीकारा, हर दो घंटे में।

आप घर से कब-कब बाहर निकल रहे हैं?
71% ने कहा- बहुत कम, शायद हफ्ते में एक बार।

नाइट क्लब जाते हैं?
52% ने कहा- वे नाइट क्लब जाना बंद कर चुके हैं

दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात होने पर गले मिलते हैं या फिर गाल चूमते हैं?
61% ने कहा- वे न तो गले मिल रहे हैं और न किस कर रहे हैं।

हाथ मिलाते हैं?
68% ने स्वीकारा- हाथ मिलाने से कतरा रहे।

क्या आप मॉल से खरीददारी कर रहे हैं?
68% ने कहा- नहीं, वे मॉल जाने से बच रहे हैं।

क्या आप सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं?
59% ने कहा- हां, बार-बार।

संभव हो तो क्या आप घर से काम करना पसंद करेंगे?
63% ने कहा- नहीं, वे घर से काम नहीं कर सकते।

बार या रेस्त्रां जाते हैं?
66% ने कहा- वे बार और रेस्त्रां जाना छोड़ चुके हैं।

पब्लिक ट्रांसर्पोटेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं?
56% ने कहा- नहीं। वे इससे बचते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
In America, young people between 18 and 24 years of age are worried about Corona 5 times, 77% of people wash their hands every 2 hours

https://ift.tt/2RwFNDG

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eixyok
via IFTTT

No comments: