Pages

Search This Blog

Sunday, April 19, 2020

14 राज्यों की राजधानी और 20 बड़े आर्थिक केंद्र अब भी रेड जोन में; ग्रीन जोन के 354 जिलों में कल से लाॅकडाउन में ढील 

कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त देश के 354 जिलों में साेमवार से लाॅकडाउन के फेज-2 मेंढील का दौर शुरू होगा। किराना दुकानें दिनभर खुलेंगी। शहराें से बाहर स्थित फैक्ट्रियों में काम शुरू हाे जाएगा। यहां के लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी खरीद सकेंगे। प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन जैसी सर्विसेज और निर्माण कार्य शुरू करने की भी छूट रहेगी।

हालांकि, इन कामाें के लिए जरूरी हार्डवेयर की दुकानें खुलने पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। संक्रमण मुक्त इलाकों में अन्य कौनसी दुकानें खुलेंगी, उस पर सरकार रविवार काे स्पष्टीकरण जारी कर सकती है। अभी देश में 170 जिले रेड, 207 ऑरेंज और 354 ग्रीन जोन में हैं।

छूट का मकसद कुछ सेक्टराें में आर्थिक गतिविधियां बहाल करना

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह कीअध्यक्षता में मंत्रिसमूह ने लाेगाें की दिक्कतें कम करने और लाॅकडाउन में आंशिक छूट की तैयारियाें की समीक्षा की। एक दिन पहले पीएमओ ने भी सात प्रमुख मंत्रालयाें के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। लाॅकडाउन में छूट का मकसद कुछ सेक्टराें में आर्थिक गतिविधियां बहाल करना है।

20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गाें पर टाेल वसूली बहाल करने का फैसला

मंत्रिसमूह ने श्रमिकाें काे फैक्ट्रियाें तक लाने और छाेड़ने पर भी चर्चा की। महामारी से निपटने के लिए रिटायर्ड डाॅक्टराें, स्वास्थ्य पेशेवराें और फाइनल ईयर के मेडिकल छात्राें की सेवाएं लेने के सुझाव पर भी विचार किया गया। इसी बीच, नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ने भी 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गाें पर टाेल वसूली बहाल करने का फैसला किया है।

ग्रीन जोन वाले इलाके हॉटस्पॉट की तुलना में गरीब

  • शहरी इलाके वायरस से ज्यादा संक्रमित हैं। मुंबई और दिल्ली समेत 20 आर्थिक केंद्र रेड जाेन में हैं। इनमें इंदाैर, अहमदाबाद, वडाेदरा, चेन्नई, पुणे, जयपुर, काेयम्बटूर, हैदराबाद, आगरा,काेलकाता प्रमुख हैं।
  • इन 20 जिलों में संक्रमण के स्तर का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कुल संक्रमितों में से 50% से ज्यादा और 67% माैतें इन्हीं जिलाें में हुई हैं। यहां आर्थिक केंद्रों पर आर्थिक गतिविधियां अभी शुरू होने की संभावना नहीं।
  • एक बिजनेस अखबार के विश्लेषण के मुताबिक, ग्रीन जाेन में आने वाले 354 जिले रेड जाेन या हॉटस्पॉट में शामिल जिलाें की तुलना में गरीब हैं। यहां शुरू होने वाली आर्थिक गतिविधियाें का प्रभाव व्यापक नहीं हाेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा होगा। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं कि जब तक मांग का चक्र शुरू नहीं होगा, तब तक फैक्ट्रियों में काम और उत्पादन का स्तर पहले जैसा नहीं हो पाएगा।

संक्रमित राजधानियां

राजधानी मरीज
मुंबई 2,269
दिल्ली 1,707
अहमदाबाद 765
जयपुर 497
हैदराबाद 417
चेन्नई 233
भाेपाल 208
लखनऊ 104
बेंगलुरू 97
श्रीनगर 78
देहरादून 20
चंडीगढ़ 23
तिरुवनंतपुरम 14
काेलकाता 11

हरियाणा: ढाई करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग को 19 हजार टीमें

संक्रमण रोकने के लिए हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी ढाई करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। इसके लिए 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की 19,663 टीमें बनाई हैं। सामान्य स्थिति वाले जिलों में आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी वर्कर स्क्रीनिंग करेंगी। कंटेनमेंट जोन में इनके साथ पुलिस और डॉक्टर भी जाएंगे। डेटा रिकॉर्ड करने के लिए एप डेवलप किया गया है। आशा वर्कर टैब के जरिये हर व्यक्ति का ब्योरा दर्ज करेंगी। जिसमें संक्रमण के लक्षण दिखेंगे, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। हरियाणा में 227 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि टीमें एक सप्ताह में स्क्रीनिंग पूरी कर लेंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नई दिल्ली : फतेहपुरी बेरी थाने के कर्मियों ने शनिवार को एक कैंप में रह रहे श्रमिक की 4 साल की बेटी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। कैंप में मौजूद बच्चों को खाने-पीने का सामान भी बांटा।

https://ift.tt/2VH0CgO

from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/the-capital-of-14-states-and-20-large-economic-centers-are-still-in-the-red-zone-lackdown-in-354-districts-of-green-zone-relaxed-from-yesterday-127195874.html
via IFTTT

No comments: